Monday, June 3, 2024
HomeखेलAsian Relay Championships: भारतीय मिश्रित 4x400 मीटर टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के...

Asian Relay Championships: भारतीय मिश्रित 4×400 मीटर टीम ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण

बैंकॉक (हि.स.)। भारत ने सोमवार को यहां उद्घाटन एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 में मिश्रित 4×400 मीटर टीम स्पर्धा नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

मुहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और सुभा वेंकटेशन की भारतीय रिले टीम ने 3:14.12 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता और 3:14.34 के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो मुहम्मद अजमल, विथ्या रामराज, राजेश रमेश और सुभा ने पिछले साल हांगझू में एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर बनाया था। श्रीलंका की टीम ने 3:17.00 के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि वियतनाम ने 3:18.45 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

रिकॉर्ड तोड़ने प्रदर्शन के बावजूद, भारतीय टीम अभी भी मिश्रित 4×400 मीटर स्पर्धा में पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल नहीं कर सकी है। इस महीने की शुरुआत में बहामास में विश्व रिले से सीधा कोटा हासिल करने में विफल रहने के बाद, भारतीय मिश्रित 4×400 मीटर रिले टीम को अब पेरिस में आगामी ओलंपिक खेलों के लिए कट बनाने के लिए रोड टू पेरिस रैंकिंग पर निर्भर रहना होगा।

बैंकॉक के नतीजे से भारत को रोड टू पेरिस रैंकिंग में दो पायदान ऊपर 21वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी, लेकिन शीर्ष 16 में स्थान ही उन्हें पेरिस में होने वाले आयोजन में जगह की गारंटी देगा। इटली, 3:13.56 समय के साथ, वर्तमान में मिश्रित 4×400 मीटर रिले रोड टू पेरिस रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। पेरिस 2024 ओलंपिक रिले स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त हो रही है।

बहामास में विश्व रिले में अपनी-अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारतीय पुरुष और महिला रिले टीमों ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

संबंधित समाचार

नेटफ्लिक्स और संजय लीला भंसाली ने की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के सीजन 2...

सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' ने 1 मई को रिलीज होने के बाद से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रिलीज के...

हिंडनबर्ग के झटकों से उबरा अडाणी ग्रुप, दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी बने...

नई दिल्ली (हि.स.)। करीब डेढ़ साल पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण बड़े झटके का सामना करने के बाद भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी अब...

चुनाव परिणाम के पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के पहले घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख नजर आ रहा है। इस गिरावट के...

महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित...

नई दिल्ली (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सोमवार को...

जबलपुर में हुई मतगणना की मॉकड्रिल, रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों का लिया...

जबलपुर (लोकराग)। जबलपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई। मतगणना की मॉकड्रिल...

तुम मेरे हो: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा डोर से खींचीसांसो से बंधीहां तुम मेरे होज़िंदगी से मिली लकीरों से जुडीहाथों में छिपीहां तुम मेरे होकिस्मत ने लिखी आईने ने कहीख़ामोशी ने सुनीहां...