Saturday, March 22, 2025
Homeखेलऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने सरे के साथ किया करार, Women's Vitality...

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने सरे के साथ किया करार, Women’s Vitality Blast में खेलेंगी

Australian all-rounder Grace Harris (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ग्रेस हैरिस ने इंग्लैंड में होने वाले उद्घाटन महिला विटालिटी ब्लास्ट के लिए सरे के साथ करार किया है। 62 बार अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैरिस, सरे महिला टीम की पहली विदेशी खिलाड़ी बनी हैं। यह इंग्लैंड और वेल्स में महिला काउंटी क्रिकेट के नए पेशेवर युग में किसी भी टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का करार भी है।

महिला विटालिटी ब्लास्ट 2025 पहली बार पुरुष और महिला दोनों काउंटियों को एक साथ पेश करेगा। हैरिस सरे की ओर से 5 जून को हैंपशायर हॉक्‍स के खिलाफ द किआ ओवल में अपना पहला मैच खेलेंगी, जो पुरुषों की टीम के मुकाबले के साथ डबल-हेडर होगा।

विस्फोटक बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन में माहिर हैं ग्रेस हैरिस

ग्रेस हैरिस अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और चतुराई भरी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। वे दुनिया भर की कई फ्रेंचाइज़ी लीग्स में खेल चुकी हैं। उन्होंने अपने घरेलू क्लब ब्रिसबेन हीट के लिए महिला बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में, उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्ज के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन बनाए थे। इसके अलावा, वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट का भी हिस्सा हैं।

हैरिस ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई महिला एशेज टी20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उनकी टीम ने इंग्लैंड को 16-0 से हराया था।

ग्रेस हैरिस ने अपनी नई टीम के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं सरे टीम के साथ किआ ओवल में खेलने के लिए उत्साहित हूं। क्लब ने महिला क्रिकेट को लेकर मजबूत प्रतिबद्धता दिखाई है और टीम ने पूरे सर्दियों में कड़ी तैयारी की है। मैं इस टीम के लिए अपना योगदान देने और इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार हूं।”

सरे की डायरेक्टर ऑफ विमेंस क्रिकेट, एम्मा कैल्वर्ट ने कहा, “हम बेहद रोमांचित हैं कि ग्रेस हमारी नव-व्यावसायिक सरे महिला टीम की पहली विदेशी खिलाड़ी बनी हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव है, जो हमारी टीम के लिए मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह फायदेमंद होगा। वह उसी शैली की क्रिकेट खेलती हैं, जिसे हम अपनाना चाहते हैं और हम उन्हें तीन पंखों के साथ मैदान में देखने के लिए उत्सुक हैं।”

27 जुलाई को होगा महिला विटालिटी ब्लास्ट का फाइनल

सरे महिला टीम महिला विटालिटी ब्लास्ट के शीर्ष स्तर की आठ टीमों में शामिल होगी। ये सभी टीमें होम और अवे फॉर्मेट में 14 ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेंगी। शीर्ष तीन टीमें 27 जुलाई को किआ ओवल में होने वाले फाइनल्स डे में जगह बनाएंगी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu