Friday, April 25, 2025
HomeखेलCONCACAF Champions Cup: चला लियोनेल मेसी का जादू, इंटर मियामी सेमीफाइनल में

CONCACAF Champions Cup: चला लियोनेल मेसी का जादू, इंटर मियामी सेमीफाइनल में

CONCACAF Champions Cup (हि.स.)। लियोनेल मेसी के दो शानदार गोलों की मदद से इंटर मियामी ने गुरुवार को लॉस एंजेलेस एफसी के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज कर कॉनकाकैफ (CONCACAF) चैंपियंस कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो मुकाबलों के कुल स्कोर में मियामी ने 3-2 से बाजी मारी।

शुरुआत में ही संकट में फंसी मियामी

पहले चरण में 0-1 से पिछड़ रही मियामी के लिए वापसी की राह पहले से ही मुश्किल थी, और फिर मुकाबले के 9वें मिनट में एरॉन लॉन्ग ने गोल कर लॉस एंजेलेस एफसी को 2-0 की कुल बढ़त दिला दी। इससे मियामी और अधिक दबाव में आ गई।

मेसी की शानदार वापसी और पहला गोल

35वें मिनट में लियोनेल मेसी ने डी के बाहर से एक बेहतरीन शॉट लगाया, जिसने मियामी को मुकाबले में वापस ला दिया। इसके बाद टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दो और गोल की जरूरत थी।

सौभाग्य से मिला गोल, लेकिन ऑफसाइड ने बढ़ाया रोमांच

मियामी को दूसरा गोल तब मिला जब नोहा एलन ने बॉक्स में एक ऊंचा पास दिया, जो मियामी के मिडफील्डर फेडेरिको रेडोंडो और लॉस एंजेलेस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस के बीच से होता हुआ सीधे जाल में चला गया।

इसके बाद मेसी के पास पर लुइस सुआरेज़ ने हेडर से गेंद को गोल में डाला, लेकिन सहायक रेफरी ने उन्हें ऑफसाइड करार दे दिया।

वीएआर ने दिलाई पेनल्टी, मेसी ने किया पूरा पलटवार

84वें मिनट में बॉक्स के भीतर मार्लोन के हैंडबॉल की मियामी ने अपील की, जिसे वीडियो समीक्षा (वीएआर) के बाद सही माना गया। मेसी ने पेनल्टी को गोल में बदलकर मियामी को निर्णायक बढ़त दिला दी।

हालांकि अंतिम मिनटों में लॉस एंजेलेस एफसी ने वापसी की भरपूर कोशिश की। डेनिस बुआंगा ने दो बार और रयान हॉलिंग्सहेड ने एक बार गोल करने की कोशिश की, लेकिन मियामी के गोलकीपर ऑस्कर उस्तारी ने शानदार बचाव करते हुए जीत को सुरक्षित रखा।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu