Friday, May 3, 2024
Homeखेलभारत ने पारी और 64 रनों से जीता धर्मशाला टेस्ट, इंग्लैंड से...

भारत ने पारी और 64 रनों से जीता धर्मशाला टेस्ट, इंग्लैंड से सीरिज 4-1 से की अपने नाम

धर्मशाला (हि.स.)। पांच मैचों की टेस्ट सीरिज का आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से धर्मशाला टेस्ट को तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरिज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में बलेबाजी पूरी तरह फलाॅप रही। एक मात्र बल्लेबाज जो रूट ने सबसे अधिक 84 रन बनाकर इंग्लैंड को कुछ हद तक 195 के स्कोर तक पंहुचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि अन्य बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और जल्दी जल्दी पैवेलियन लौटते रहे। इंग्लैंड की ओर से 100वां टेस्ट खेलने वाले जाॅनी बेयरेस्टो ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टाॅम हार्टली 20 और ओली पोप ने 19 और शोएब बशीर ने 13 रनों का योगदान दिया।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर ही सिमट गई थी। जबाव में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा ने 103 और शुभमन गिल 110 रनों की बदौलत भारत ने 477 रन बनाए जिसके चलते टीम इंडिया ने इंगलैड पर 259 रनों की लीड बनाई। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही और आखिर में पूरी टीम 195 रनों पर आलआउट हो गई।

भारत की ओर से आज रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो तथा रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

टॉप न्यूज