Thursday, May 2, 2024
Homeखेलगुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में पूरे किये 3000...

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल में पूरे किये 3000 रन

नई दिल्ली (हि.स.)। गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 3000 रन पूरे कर लिए। युवा बल्लेबाज गिल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे।

मैच में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 44 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए, उनके रन 163 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए।

अब, 97 आईपीएल मैचों और 94 पारियों में, गिल ने 39.04 की औसत और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3045 रन बना लिए हैं। उनके आईपीएल करियर में तीन शतक और 20 अर्द्धशतक हैं, जिसमें 129 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वह आईपीएल इतिहास में 24वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

गिल ने 2018-21 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का भी प्रतिनिधित्व किया। केकेआर के लिए 58 मैचों में, उन्होंने 55 पारियों में 10 अर्द्धशतक के साथ 31.49 की औसत और 123.00 की स्ट्राइक रेट से 1417 रन बनाए। केकेआर के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन था।

24 वर्षीय खिलाड़ी का पिछला आईपीएल सीजन सबसे अच्छा था। 17 मैचों में, उन्होंने 59.33 की औसत और 157 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 था। वह टूर्नामेंट में अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

इस सीज़न के छह आईपीएल मैचों में, गिल ने 51.00 की औसत और 151 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 255 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* है। वह इस साल आईपीएल में अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।

जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। गिल के अलावा राशिद खान ने भी 11 गेंदों पर तेज 24 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

टॉप न्यूज