Thursday, May 9, 2024
Homeखेलएमपी में राज्य कराते अकादमी में प्रवेश के लिये विशेष प्रतिभा चयन...

एमपी में राज्य कराते अकादमी में प्रवेश के लिये विशेष प्रतिभा चयन कार्यक्रम

मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी में बोर्डिंग और डे-बोर्डिंग स्कीम के लिए विशेष प्रतिभा चयन कार्यक्रम तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में 5 व 6 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में 16 से 21 आयु वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ियों और टॉल एण्ड टेलेन्टेड खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

प्रतिभा चयन कार्यक्रम की तीन चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में खिलाड़ियों का खेल कौशल (स्पोर्ट्स स्किल) का परीक्षण होगा। द्वितीय चरण में फिटनेस टेस्ट होंगे। तृतीय चरण में मेडीकल और पैरेन्ट्स मीटिंग के बाद खिलाड़ियों को प्रवेश का अवसर मिलेगा। यह उल्लेखनीय है कि कराते में मध्यप्रदेश पूर्व में 12 वर्ष तक राष्ट्रीय चैम्पियन जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में रहा है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में कराते की दोनों विधाओं  के लिए पृथक-पृथक दिन निर्धारित किये गये है।

तात्या टोपे स्टेडियम ब्लड डोनेशन कैम्प लगा

गांधी मेडीकल कॉलेज के सहयोग से 1 दिवसीय ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया गया। आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में संचालनालय के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, अधिकारियों-कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने भी ब्लड डोनेट किया। आज विशेष ब्लड डोनेशन कैम्प में कुल 33 खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस ब्लड डोनेशन कैम्प में एवरेस्ट विजय करने वाले पर्वतारोही भगवान सिंह कुशवाह ने भी ब्लड डोनेट किया। यह दूसरा अवसर है, जब ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में सफलतापूर्वक किया गया।

संबंधित समाचार