Tuesday, June 24, 2025
HomeTechnologyलॉन्च हुआ 200MP कैमरे और 512GB स्टोरेज वाला Honor 400 Pro

लॉन्च हुआ 200MP कैमरे और 512GB स्टोरेज वाला Honor 400 Pro

स्मार्टफोन निर्माता ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टफोन Honor 400 और Honor 400 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 200MP का हाई रिजॉल्यूशन कैमरा हैं और लेटेस्ट AI फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने लगभग 46,000 रुपये और Honor 400 Pro की कीमत लगभग 80,000 रुपये रखी है।

ऑनर ने Honor 400 स्मार्टफोन को Desert Gold, Lunar Grey और Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ तथा  Honor 400 Pro को Lunar Grey और Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। 

Specifications

Honor 400 में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं Honor 400 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED पैनल दिया गया है। इसके अलावा Honor 400 में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं Honor 400 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ में 12 जीबी रैम, और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। 

Honor 400 और Honor 400 Pro दोनों स्मार्टफोन में Android 15 आधारित MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया हैं। स्मार्टफोन्स में बिल्ट-इन AI फीचर्स जैसे AI Summary, AI Subtitles, Magic Portal, और Deepfake Detection और Google का Gemini असिस्टेंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

Honor 400 और Honor 400 Pro दोनों स्मार्टफोन के बैक में 200MP का मेन कैमरे के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। Honor 400 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP के मेन कैमरे और 12MP के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Honor 400 Pro के फ्रन्ट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो AI-बेस्ड सेल्फी कैप्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें Moving Photo, Gesture Control, Portrait, Timer, और AI Filters जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Honor 400 और Honor 400 Pro दोनों स्मार्टफोन में 5300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है। Honor 400 में कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जबकि Honor 400 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Honor 400 और Honor 400 Pro को धूल और पानी से बचाने के लिये IP65, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। 

Related Articles

Latest News