Saturday, April 5, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी ने किया अब तक का सर्वाधिक राजस्व संग्रहण, ऊर्जा मंत्री...

बिजली कंपनी ने किया अब तक का सर्वाधिक राजस्व संग्रहण, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी बधाई

Electricity Company: मध्य प्रदेश की विद्य़ुत वितरण कंपनी कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 12958 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहित किया हैं। मध्य प्रदेश की पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी के इतिहास का ये अब तक का सर्वाधिक राजस्व संग्रहण हैं।

कंपनी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कंपनी के कार्मिकों को बधाई दी हैं और बिल राशि जमा करने वालों के प्रति भी आभार माना हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मार्च में कंपनी ने सतत ही उपभोक्ताओं से संपर्क कर बकाया राशि वसूली के लिए महा-अभियान संचालित किया था। सभी पुराने बकायादार उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया था। इसी कारण मार्च में कंपनी को 28 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया राशि प्राप्त हुई हैं।

अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मार्च में कंपनी के कुल 1866 करोड़ रुपये एवं वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 12958 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई हैं।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस बिल राशि राजस्व संग्रहण में लाखों बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल रकम चुकाने के योगदान के साथ ही कंपनी के हजारों कार्मिकों का राजस्व लक्ष्य अर्जित करने को लेकर समर्पण भी शामिल हैं।

प्रबंध निदेशक ने वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्मिकों को बधाई दी हैं, साथ ही बिल राशि जमा करने वाले घरेलू, गैर घरेलू, कृषि, उद्योग, व्यापारिक, शासकीय कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं, शासकीय राशि जमा करने वाले विभागों के अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu