Saturday, March 15, 2025
Homeएमपीबिजली उपभोक्ताओं को मिली एक और सुविधा- विद्युत कनेक्‍शन के स्‍थायी विच्‍छेदन...

बिजली उपभोक्ताओं को मिली एक और सुविधा- विद्युत कनेक्‍शन के स्‍थायी विच्‍छेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए विद्युत कनेक्‍शन के स्‍थायी विच्‍छेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है, ताकि उपभोक्ताओं को कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्‍थायी रूप से बिजली कनेक्‍शन के विच्‍छेदन (PDC) हेतु अब बिजली कार्यालय जाने की जरूरत न‍हीं होगी। उन्‍हें अब htpp://portal.mpcz.in पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

कंपनी ने कहा है कि इसके लिए उपभोक्‍ता को पोर्टल पर पीडीसी (PDC) ऑप्‍शन को क्‍लिक करना होगा। जिसके बाद ओटीपी के माध्‍यम से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होगी। स्‍थायी रूप से बिजली कनेक्‍शन के विच्‍छेदन के लिए उपभोक्‍ता को संबंधित कनेक्‍शन पर बकाया राशि को जमा करना होगा, इसके बाद ही पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे।

वापसी योग्‍य राशि प्राप्‍त करने के लिए बैंक खाता अथवा किसी अन्‍य कनेक्‍शन में समायोजन के लिए उस कनेक्‍शन का आईवीआरएस नंबर डालना होगा। उपभोक्‍ता इसी पेज पर अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति का भी पता लगा सकते हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu