मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार एवं कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक नियत किया गया है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें एवं सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के पश्चात ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि निर्देशों का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर विधि सम्यक कार्यवाही की जायेगी।