MPPGCL: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के शक्तिभवन स्थित मुख्य अभियंता फ्यूल मैनेजमेंट कार्यालय को आईएसओ (अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी आईएसओ 9001:2015) प्रदान किया गया।
पावर जनरेटिंग कंपनी का यह तीसरा कार्यालय है जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। फ्यूल मैनेजमेंट कार्यालय को यह प्रमाणपत्र उच्च स्तर के ईधन प्रबंधन, कोल लोडिंग-अनलोडिंग, कोल डिस्पैच, कोल टेस्टिंग, मॉनिटरिंग व कोयले के स्टॉक की निगरानी करने और पावर प्लांटों में कोयले की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के अंतराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने के लिए प्राप्त हुआ है।
इससे पूर्व मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के दो कार्यालयों मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार व मुख्य अभियंता संचालन संधारण-जल विद्युत को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001:2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में तीनों कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं।
पावर जनरेटिंग कंपनी के फ्यूल मैनेजमेंट कार्यालय को आईएसओ प्रमाणीकरण होने पर प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम व डायरेक्टर कॉमर्शियल मिलिंद भान्दक्कर ने मुख्य अभियंता हेमंत कुमार संकुले व फ्यूल मैनेजमेंट कार्यालय के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को शुभकामना व बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में पूरा कार्यालय इस प्रकार उच्चस्तरीय क्वालिटी मानदंडों का पालन करते हुए कार्य निष्पादित करेगा।