Wednesday, March 19, 2025
HomeएमपीGood News: अब टैरिफ परिवर्तन भी करा सकेंगे बिजली उपभोक्‍ता, बस करना...

Good News: अब टैरिफ परिवर्तन भी करा सकेंगे बिजली उपभोक्‍ता, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन

अब बिजली उपभोक्‍ता आसानी से अपने विद्युत कनेक्‍शन का टैरिफ बदल सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें बिजली कंपनी के दफ्तर में जाने की आवश्‍यकता नहीं है।

अब मध्य क्षेत्र विदयुत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन टैरिफ परिवर्तन का विकल्‍प उपलब्ध करा दिया गया है। इसके लिए उपभोक्‍ताओं को “सरल संयोजन पोर्टल” के माध्‍यम से आवेदन करना होगा।

इसके लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर Lt New Connection (Saral Sanyojan Portal) के अंतर्गत  Other Useful link में Apply For Other Service (Saral Sanyojan) में Tariff Change की सुविधा उपलब्‍ध है।

उपभोक्‍ता अपने उपभोक्‍ता क्रमांक की प्रविष्टि कर वर्तमान कनेक्‍शन संबंधी विवरण देखकर टैरिफ परिवर्तन हेतु आवश्‍यक टैरिफ का चयन करेंगे। इस दौरान आवेदन के दस्‍तावेज, पहचान पत्र, डीआईसी सर्टिफिकेट (आद्योगिक श्रेणी हेतु)  एवं संयोजित भार का विवरण अपलोड किया जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि घरेलू उपभोक्‍ता एवं सिंगल फेज गैर घरेलू उपभोक्‍ता को घोषणा पत्र एवं उपरोक्‍त के अलावा बाकी उपभोक्‍ता द्वारा एग्रीमेंट की शर्तों को अपने मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी को पोर्टल पर डालकर स्‍वीकार किया जाएगा।

इसके पश्‍चात ही उपभोक्‍ता को यदि सप्‍लाई अफोर्डिंग चार्जेस के अंतर की राशि यदि भुगतान योग्‍य होगी तो भुगतान करना होगा। उपभोक्‍ता अपने आवेदन की स्थिति आवेदन क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर से पता कर सकते हैं।

उपभोक्ता द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करने पश्चात आवेदन निरस्त या अग्रेषित किया जाएगा। आवेदन निरस्त होने या  श्रेणी परिवर्तन होने पर उपभोक्ता को एक एसएमएस के माध्यम जानकारी भी दी जाएगी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu