Monday, November 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश में कफ सिरप मामले पर सख्त कार्रवाई, लगा राज्यव्यापी प्रतिबंध

मध्य प्रदेश में कफ सिरप मामले पर सख्त कार्रवाई, लगा राज्यव्यापी प्रतिबंध

छिंदवाड़ा में ColdRif सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में सिरप और कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ColdRif सिरप पीने से बच्चों की मृत्यु के दर्दनाक मामले के बाद राज्य सरकार ने इस सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “छिंदवाड़ा में ColdRif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।”

सीएम ने जानकारी दी कि सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम (तमिलनाडु) में स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच कराने को कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके आधार पर सख्त कार्रवाई की गई है।

बच्चों की मौत के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई पहले से जारी थी। अब राज्य स्तर पर भी जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Latest News