Sunday, April 6, 2025

योजनाओं का लाभ लेने के लिये किसानों को एमपी किसान एप में पंजीयन कराना अनिवार्य

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन अब एमपी किसान एप के माध्यम से होगा। किसानों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने इस एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जबलपुर रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एमपी किसान एप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें किसानों को उनकी आवश्यकता की संपूर्ण जानकारी शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस एप के माध्यम से किसान फसल स्व-घोषणा, गिरदावरी, दावा आपत्ति, ई-उपार्जन, खसरा खतौनी, नक्शा, मौसम आधारित सलाह जैसी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

रवि आम्रवंशी के अनुसार अब इस ऐप में कृषि विभाग की योजनाओं का संचालन भी जोड दिया गया है, ताकि किसान घर बैठे अपनी आवश्यकतानुसार कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने इस एप पर आवेदन सकें। उन्होंने बताया कि एमपी किसान ऐप पर पंजीयन के लिये आधार नंबर, आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर (ओटीपी के लिये), कृषक की समग्र आईडी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिये जाति प्रमाण पत्र एवं आधार नबर से लिंक जमीन का खसरा नंबर दस्तावेज आवश्यक है।

उप संचालक किसान कल्याण के अनुसार यदि कोई किसान यह प्रक्रिया स्वयं से करने में असक्षम है, तो वह नजदीकी सी एस सी सेन्टर में जाकर आधार बायेमैट्रिक के माध्यम से या कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन हेतु आवेदन कर सकता है। किसानों को मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक कराने के लिये आधार कार्ड सेन्टर में जाकर अपना आधार अपडेट करवाना होगा तथा भूमि रिकार्ड को आधार नंबर से लिंक करने के लिये उन्हें अपने क्षेत्रीय पटवारी से संपर्क कर भूमि रिकार्ड को आधार नंबर से लिंक कराना होगा। इसके बिना पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण नही होगी। रवि आम्रवंशी ने जिले के सभी किसानों से एमपी किसान एप पर अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu