जून के महीने में वस्तु एंव सेवा कर के रूप में 99,939 करोड रुपये का सकल राजस्व संग्रह किया गया। जिसमें केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 18,366 करोड़ रुपये, राज्य वस्तु एंव सेवा कर (एसजीएसटी) 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत वस्तु एंव सेवा कर (आईजीएसटी) 47,772 करोड़ रूपए (आयात पर एकत्र 21,980 करोड़ रुपये सहित) तथा उपकर संग्रह (सेस) 8,945 करोड़ रुपये (आयातों पर अर्जित 876 करोड़ रुपये सहित) रहा। मई महिने के लिए 30 जून तक कुल 74.38 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।
सरकार ने नियमित निबटान के रूप में सीजीएसटी को 18,169 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से सीजीएसटी को 13,613 करोड रुपये दिए। जून 2019 में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा सीजीएसटी और एसजीएसटी के रूप में अर्जित कुल राजस्व, क्रमश 36,535 करोड़ और 95 38,956 करोड़ रुपये रहा।
जून 2018 में जीएसटी राजस्व संग्रह 95,610 करोड़ रुपये रहा था जो कि जून 2019 में 4.52 प्रतिशत अधिक रहा। जून 2019 में अर्जित राजस्व वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अर्जित 98,114 करोड़ रुपये के सकल जीएसटी संग्रह के मासिक औसत से 1.86 प्रतिशत 4अधिक है।