Monday, May 20, 2024
Homeटॉप न्यूजअंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख‍िताब केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने जीता

अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता का ख‍िताब केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने जीता

45वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने विजेता बनने का गौरव पाया है। पिछले दिनों अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केन्द्रीय कार्यालय ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से पराजित किया। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के युगल में उपविजेता व वेटरन डबल्स में विजेता बनने का गौरव पाया।

केन्द्रीय कार्यालय की ओर से प्रतियोगिता में के. विनय राव, अरविंद कुमार, सुमंत मिश्रा, अतुल अग्रवाल, प्रशांत सोनी व राहुल बजाज, राजीव श्रीवास्तव व विवेक अग्रवाल ने प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने बैडमिंटन का ख‍िताब जीतने वाली टीम के सदस्यों को इस सफलता के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल बैडमिंटन प्रतियोगिता में एमपी पावर की टीम पुरानी परम्परा को दोहराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।

ओपन एकल का ख‍िताब जीता कुलदीप गुर्जर ने

प्रतियोगिता के ओपन वर्ग के एकल मुकाबले में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के कुलदीप गुर्जर ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के मनीष दौलतानी को 2-0 से पराजित कर विजेता बने। युगल मुकाबले में खंडवा के रूद्रप्रताप सिंह परमार व प्रदीप मर्सकोले की जोड़ी ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के के. विनय राव व राहुल बजाज की जोड़ी को 2-0 से पराजित किया।

वेटरन डबल्स का ख‍िताब जबलपुर की जोड़ी ने जीता

वेटरन सिंगल्स के निर्णायक मुकाबले में चचाई के एमएल पटेल ने खंडवा के नरेन्द्र मलगई को 2-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। वहीं वेटरन डबल्स के फाइनल मैच में केन्द्रीय कार्यालय के राजीव श्रीवास्तव व विवेक अग्रवाल की जोड़ी ने इंदौर के प्रभात जोशी व खंडवा के नरेन्द्र मलगई की जोड़ी को 2-0 अंक से पराजित किया।

संबंधित समाचार