Friday, May 17, 2024
Homeटॉप न्यूजआउटसोर्स कर्मी को बिजली कंपनी ने फिर किया पराया, इलाज के लिए...

आउटसोर्स कर्मी को बिजली कंपनी ने फिर किया पराया, इलाज के लिए नहीं मिली सहायता राशि

बिजली कंपनियों के लिए जान जोखिम में डालने वाले आउटसोर्स कर्मियों को कंपनी प्रबंधन से हमेशा परायापन ही मिला है। भूख से उपजी विवशता के चलते शोषण और प्रताड़ना के बीच कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मी ठेकेदार द्वारा तो छले ही जा रहे हैं, वहीं बिजली कंपनी प्रबंधन भी पीड़ा समझने की बजाए सौतेला व्यवहार कर रहा है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 12 फरवरी 2024 को जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत जेसू पूर्व शहर संभाग मेंटेनेंस में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी दिलीप सिंह उम्र 30 वर्ष को जूनियर इंजीनियर के द्वारा ट्रांसफार्मर के सर्किट फ्यूज का लग्ज जल जाने पर सुधार का कार्य सौंपा गया था।

अधिकारी के आदेश के पालन के लिए आउटसोर्स कर्मी दोपहर 3 बजे कांच घर चौक के पास झामन दास चौराहे में लगा ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य कर रहा था। आउटसोर्स कर्मी के द्वारा कटआउट निकालते समय शॉर्ट सर्किट होने से उसका दाहिना हाथ जल गया। वहां मौजूद सहयोगियों के द्वारा उसे तत्काल डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया गया।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, विनोद दास, मदन पटेल, दशरथ शर्मा आदि ने अधिकारियों से आउटसोर्स कर्मी के इलाज के लिए सहायता राशि देने की मांग की है।

संबंधित समाचार