Noise ने देश में लॉन्च की शानदार फीचर्स से लैस NoiseFit Active स्मार्टवॉच

Trending SmartWatch

भारतीय स्मार्ट वेयरेबल ब्रांड Noise ने घरेलू बाजार में NoiseFit Active स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। Noise की नई स्मार्टवॉच SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फ़ीचर के लैस है। नई NoiseFit Active स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री Flipkart और Noise की वेबसाइट से की जा रही है।

NoiseFit Active को कई कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें रोबस्ट ब्लैक, पावर ब्लू, स्पोर्टी रेड और ज़ेस्टी ग्रे मुख्य हैं। इसके अलावा NoiseFit Active में राउंड डायल, अलग-अलग सिलकॉन स्ट्रेप ऑप्शन और 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

NoiseFit Active स्मार्टवॉच में नेविगेशन के लिए दो फिजिकल बटन दिए गए हैं और बेहतरीन रिस्ट फिटिंग के लिए इसमें बक्कल भी दिया गया है। इसे NoiseFit ऐप के साथ कनेक्ट करने पर यूज़र्स को अनलिमिटेड कस्टामाइज़ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस के साथ-साथ 50 से अधिक क्लासिक फेस विकल्प मिलते हैं। NoiseFit Active में 1.28 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल का है। वहीं ये स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रसिस्टेंट फीचर से लैस है।

NoiseFit Active स्मार्टवॉच स्लिप ट्रेकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग के साथ-साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सिज़न, हार्ट रेट और स्लिप क्वालिटी मैजर करने की भी सुविधा देती है। साथ ही यह स्मार्टवॉच 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल, क्रिकेट, साइकलिंग, स्विमिंग, ट्रेकिंग, योगा, रोइंग मशीन आदि शामिल है। इस वॉच में एक ऑटो स्पोर्ट्स रिकग्निशन फीचर भी इंटीग्रेट किया गया है। इसमें फीमेल हेल्थ ट्रेकिंग और रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल है।

NoiseFit Active में 320mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 7 दिन तक इस्तेमाल की जा सकती है, जबकि यह 30 दिन तक स्टैंडबाय प्रदान करती है। वहीं इसे फुल चार्ज होने ने 2.5 घंटे तक का समय लगता है। इसमें ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट मौजूद है, साथ ही इसे Android 4.4 और iOS 9 के ऊपर वाले डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

NoiseFit Active में कॉल नोटिफिकेशन, रिजेक्शन, फाइंड माई फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर, आइडल रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल, कैलेंडर रिमाइंडर, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, वेक जेस्चर, डीएनडी मोड, साथ ही वाइब्रेशन नोटिफिकेशन शामिल हैं। इसके अलावा, इसके जरिए ईमेल, चैट और टेक्स्ट अलर्ट आदि स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं।