Monday, May 6, 2024
Homeराष्ट्रीययूपीए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर 'श्वेत पत्र' लाएगी मोदी सरकार, एक...

यूपीए सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर ‘श्वेत पत्र’ लाएगी मोदी सरकार, एक दिन बढ़ सकता है बजट सत्र

नई दिल्ली (हि.स.)। मोदी सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र लाने की योजना बना रही है।

सूत्रों का कहना है कि ये श्वेत पत्र सदन में शुक्रवार 9 फरवरी या फिर शनिवार 10 फरवरी को पेश किया जा सकता है। यह श्वेत पत्र यूपीए शासनकाल के दौरान अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन पर केंद्रित होगा। माना जा रहा है कि इस दौरान मोदी सरकार अपने 10 वर्षों के विकास कार्यों का लेखाजोखा भी संसद में पेश कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि सदन का बजट सत्र 31 जनवरी से लेकर शुक्रवार 9 फरवरी को समाप्त होना था। इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। संसद का वर्तमान सत्र अब शनिवार 10 फरवरी को समाप्त होगा।

टॉप न्यूज