Tuesday, May 21, 2024
Homeटॉप न्यूजबिजली कंपनी की तेज चाल प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी को जबलपुर...

बिजली कंपनी की तेज चाल प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी को जबलपुर में

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 42वीं तेज चाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 17 फरवरी को किया गया है। यह प्रतियोगिता प्रात: 6.30 बजे रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान से शुरू होगी। चार दशक पूर्व मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के तत्कालीन सांख्य‍िकी अध‍िकारी एसपी जोशी ने स्वास्थ्य के प्रति चेतना जाग्रत करने की दृष्ट‍ि से तेज चाल प्रतियोगिता की शुरुआत की थी।

तेज चाल प्रतियोगिता में बिजली कंपनियों में कार्यरत एवं सेवानि‍वृत्त कार्मिकों के अलावा उनके पत‍ि-पत्नी, माता-पिता, सास-श्वसुर भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 60 वर्ष या उससे अध‍िक आयु के महिला-पुरूषों को विशेष रूप से आमंत्रि‍त किया गया है और इन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने पर सम्मान‍ित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 65 वर्ष से अध‍िक आयु वर्ग के बाहरी महिला व पुरूष प्रतिभागियों को भी भाग लेने का अवसर दिया गया है।

तेज चाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरूष व महिला प्रतिभागियों के लिए 21 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु समूह में कुल दस वर्ग बनाए गए हैं। सुरक्षा व‍िभाग एवं ख‍िलाड़‍ियों के लिए पृथक से तीन वर्ग बनाए गए हैं। सभी 13 वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पाण्डुताल मैदान से अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। महिला एवं 60 वर्ष से अध‍िक आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों को पाण्डुताल मैदान से शुरू हो कर एमओ क्वाटर्स, तरंग प्रेक्षागृह, शक्त‍िभवन का मेन गेट तिराहा, जलपरी रोड, तीन बत्ती तिराहे का चेक पोस्ट तक चल कर वापस उसी मार्ग से पाण्डुताल मैदान तक आना होगा।

पुरूष एवं सुरक्षा वि‍भाग के कार्मिक व खि‍लाड़‍ियों के लिए प्रतियोगिता पाण्डुताल मैदान से शुरू हो कर एमओ क्वाटर्स, तरंग प्रेक्षागृह, शक्त‍िभवन का मेन गेट तिराहा, जलपरी रोड, तीन बत्ती, नयागांव एर‍िया स्टोर, हनुमान चौकी एवं इसी मार्ग से वापस पाण्डुताल मैदान पर समाप्त होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता तेज चाल के द्वारा ही पूर्ण करनी होगी और जो प्रतिभागी दौड़ेंगे उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोष‍ित कर दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव वित्त देवेन्द्र चढ़ोकार 2702096/9425806385, कार्यालय प्रभारी एनबी क्षत्रीय से दूरभाष क्रमांक 2702096/9424913476 व एथलेटिक्स प्रभारी अशोक चौहान से 9981812016 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

संबंधित समाचार