Thursday, May 9, 2024
Homeटॉप न्यूजEWS वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय ढाई...

EWS वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय ढाई लाख रुपये करने का आदेश

नई दिल्ली (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के सिंगल बेंच के आदेश में संशोधन करने का आदेश दिया है। कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश में संशोधन करते हुए ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय ढाई लाख रुपये करने का आदेश दिया है।

डिवीजन बेंच में दिल्ली सरकार ने याचिका दायर की थी। दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील संतोष त्रिपाठी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के आदेश से एक लाख रुपये आय वर्ग तक के छात्रों को ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिले की संभावना काफी कम हो जाती है। ऐसा कहना समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सिंगल बेंच का आदेश शिक्षा के अधिकार को भी सीमित कर देता है।

इससे पहले 5 दिसंबर, 2023 को जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की सिंगल बेंच ने आदेश दिया था कि आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जाए। सिंगल बेंच ने कहा था कि जब तक दिल्ली सरकार आरक्षण की योजना में संशोधन नहीं करती तब तक ईडब्ल्यूएस वर्ग के दाखिले के लिए न्यूनतम सालाना आय पांच लाख होगी। सिंगल बेंच के इसी आदेश को दिल्ली सरकार ने डिवीजन बेंच में चुनौती दी है।

सिंगल बेंच ने कहा था कि ईडब्ल्यूएस की न्यूनतम आय कितनी होनी चाहिए, इसके लिए राज्य सरकार लोगों की आर्थिक स्थिति और दूसरे पहलुओं का आकलन करे। सिंगल बेंच ने कहा था कि ईडब्ल्यूएस वर्ग की पहचान के लिए मापदंड वैज्ञानिक होना चाहिए और उसका आधार वास्तविक आंकड़े होने चाहिए। सिंगल बेंच ने कहा था कि दिल्ली और दूसरे राज्यों की तुलना करें तो दिल्ली में ईडब्ल्यूएस के लिए सबसे कम आय का मानदंड रखा गया है जबकि कई राज्यों में ये आठ लाख रुपये है। ऐसी स्थिति होने पर लोग गलत तरीके से बच्चों का दाखिला कराते हैं।

संबंधित समाचार