Sunday, May 5, 2024
Homeराष्ट्रीयभारतीय रेलसुलझी रेलकर्मियों की अनेक समस्याएँ, रेल प्रबंधन ने दिए त्वरित निराकरण के...

सुलझी रेलकर्मियों की अनेक समस्याएँ, रेल प्रबंधन ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रेलकर्मियों की अनेक समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाएगा, क्योंकि पश्चिम मध्य रेल में महाप्रबंधक-रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आयोजित हुई जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने रेलकर्मचारियों की अनेक समस्याओं को पमरे महाप्रबंधक श्रीमति शोभना बंधोपाध्याय के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा, जिस पर महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियो को निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

पमरे के भोपाल, कोटा, जबलपुर मंडलों, मुख्यालय, कोटा भोपाल कारखानों व विभिन्न स्टेशनों एवं डिपो की ज्वलंत समस्यायें जैसे ड्यूटी पर घायल रेलकर्मियों को IOD देकर डॉक्टर्स द्वारा जबरन फिट करना और फिर से कर्मचारी के खाते पर सिक करना, मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का मंडलों में पालन न होना, पेट्रोलिंग निर्धारित समय से ज्यादा नहीं करवाना, एसएण्डटी, इंजीनियरिंग, रनिंग स्टॉफ की समस्याएँ सुलझाना, कॉलोनी व क्वार्टरों की जर्जर व्यवस्था सुधारना, समय पर रंगाई, पुताई, जर्जर गार्डन की व्यवस्था दुरस्त हो, सफाई कॉन्टेक्ट यार्डस्टिक के अनुसार पर्याप्त संख्या में हो, विद्युत सामग्री की समुचित आपूर्ति हो कर्मचारियो को पर्याप्त रेस्ट मिले ओवर आवर्स काम बंद हो रनिंग रूम, टीटी रेस्ट हॉउस में सुधार हो, मंडलो में जोन में क्रू बेलेसिंग हो, यार्ड स्टिक के अनुसार लोको निरीक्षक के पदों का सृजन हो, रेफरल अस्पतालों का समय पर नवीनीकरण हो, स्वयं के अनुरोध पर कर्मचारियों के लंबित आवेदन अग्रेसित हों आदि मुद्दो का निराकरण पर सहमति बनी।

साथ ही बीना स्थित आफिसर्स रेस्ट हॉउस के दो कमरे ग्रुप सी कर्मचारियों को आवंटित हये, रेल अस्पतालों में दवाई की समुचित आपूर्ति न होना, विशेषतः चिकित्सकों की नियुक्ति, एनकेजे चिकित्सालय में एक्सरे मशीन उपलबध कराना, कोचों की उचित मार्सलिंग, टीए ओवर टाईम का भुगतान न होना, कोटा नागदा खंड में ट्रेकमेन्टैनर्स के लिए रेस्ट हॉउस बनाना, जीडीसीई की भर्ती प्रकिया शीघ्र पूरी करना, 10 प्रतिशत इंन्टेंक कोटे की कार्यवाही पूरी करना आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, आरके शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दूल खालिक, बीएल मिश्रा, कमलेश परिहार, डिंपल नायर, अलोक त्रिपाठी, पीसी मीना, राजेन्द्र शर्मा, हर्ष वर्मा, अशोक पाठक, अवनेश जौहार, अनिल सैनी, राजेश कुमार एच, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमति सविता त्रिपाठी आदि समेत जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

टॉप न्यूज