Friday, May 10, 2024
Homeभारतभारतीय रेलतेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार रेलवे टेक्नीशियन की मौत

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार रेलवे टेक्नीशियन की मौत

जयपुर (हि. स.)। राजधानी में हिट एण्ड रन का मामला सामने आया है। विश्वकर्मा थाना इलाके के शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उत्तर-पश्चिम रेलवे के ग्रुप डी फर्स्ट ग्रेड में टेक्नीशियन की मौत हो गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम कर रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे बढारना पुलिया सर्विस लाइन के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामगोपाल पुत्र सोहन लाल निवासी भीवपुरा आमेर के रुप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

जांच अधिकारी एएसआई फूलचंद ने बताया कि हिट एण्ड रन मामले में कार चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है। इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल कार का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद बाइक को क्रेन की मदद से थाने पर खड़ा करवा दिया है। मृतक रेलवे ग्रुप डी फर्स्ट ग्रेड में टेक्नीशियन है और जयपुर शहर में पोस्टेड है। हादसे के बाद फरार चालक की कार के नम्बरों के आधार पर तलाश जारी है।

संबंधित समाचार