Monday, June 17, 2024
Homeटॉप न्यूजरक्षा क्षेत्र में 'अदिति' योजना लांच, स्टार्टअप को मिलेगा 25 करोड़ रुपये...

रक्षा क्षेत्र में ‘अदिति’ योजना लांच, स्टार्टअप को मिलेगा 25 करोड़ रुपये का अनुदान

नई दिल्ली (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2024 के दौरान महत्वपूर्ण और रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए ‘अदिति’ योजना लांच की। इस योजना के तहत स्टार्ट-अप को रक्षा प्रौद्योगिकी में उनके अनुसंधान, विकास और नवाचार प्रयासों के लिए 25 करोड़ रुपये तक की अनुदान सहायता दी जाएगी। रक्षा मंत्री ने उद्योग जगत से कहा कि यह योजना युवाओं के नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही देश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

आई-डेक्स के साथ नवोन्मेषी प्रौद्योगिकियों का विकास करने के लिए शुरू की गई इस योजना के पहले संस्करण में 17 चुनौतियां लॉन्च की गई हैं, जिसमें भारतीय सेना के लिए 3, भारतीय नौसेना के लिए 5, भारतीय वायु सेना के लिए 5 और रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के लिए 4 हैं। इसका लक्ष्य प्रस्तावित समय सीमा में लगभग 30 डीप-टेक महत्वपूर्ण और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों को विकसित करना है। इसमें आधुनिक सशस्त्र बलों की अपेक्षाओं और रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमताओं के बीच अंतर को पाटने के लिए एक ‘टेक्नोलॉजी वॉच टूल’ बनाने की भी परिकल्पना की गई है।

राजनाथ सिंह ने युवाओं को नवोन्वेषी विचारों को सामने लाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए जोर देकर कहा कि युवा इनोवेटर्स को प्रेरित करने के लिए आई-डेक्स को आई-डेक्स प्राइम तक विस्तारित किया गया है, जिसमें सहायता 1.5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का समाधान करने में डीपीएसयू की उत्साहजनक भागीदारी के बाद अब ‘अदिति’ योजना शुरू की गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि समय बदलने के साथ ही नई प्रौद्योगिकियां अस्तित्व में आ रही हैं। विकसित देश बनने के लिए हमें तकनीकी बढ़त हासिल करने के साथ ही हमें अपने देश को एक ज्ञानवान समाज में बदलना है।

इस दौरान ‘महिलाएं परिवर्तन की वाहक’ विषय पर एक पैनल ने रक्षा नवाचार के भविष्य को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और क्षेत्र में लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर चर्चा की। पैनल में अंतरिक्ष विभाग, भारतीय वायु सेना, वित्तीय संस्थानों और स्टार्टअप से विभिन्न प्रसिद्ध प्रतिभागियों ने भाग लिया। चर्चा में भारतीय रक्षा परिदृश्य, प्रौद्योगिकी, भविष्य के रुझान, नवाचार और भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के अवसरों पर अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। रक्षा नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में महिला उद्यमियों के अमूल्य योगदान की मान्यता में ‘डेफकनेक्ट’ में आई-डेक्स महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

टॉप हेडलाइंस

झारखंड के कोल्हान जंगल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार नक्सली, दो जिंदा...

पश्चिमी सिंहभूम (हि.स.)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र स्थित कोल्हान जंगल में सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में...

India set to become the 6th country to launch its own deep sea mission:...

“India set to be the 6th country to have its own Deep Sea Mission” says Dr. Jitendra Singh, Union Minister of State (Independent Charge)...

पाकिस्तान में ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर आईईडी विस्फोट में चार नागरिकों की मौत,...

इस्लामाबाद (हि.स.)। पाकिस्तान में ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर रविवार को हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में चार नागरिकों की मौत हो गई।...

भुज का स्मृतिवन भूकंप मेमोरियल म्यूजियम विश्व के 7 सबसे सुंदर म्यूजियम की सूची...

गांधीनगर (हि.स.)। गुजरात के सिद्धि मुकुट में एक और मोरपंख जुड़ा है। ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में गुजरात की पहचान एवं प्रतिष्ठा फिर एक...

भोजशाला में 87वें दिन सर्वे के दौरान मिला शिलालेख का टुकड़ा, दीवार और खंभों...

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे...

भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में जीता स्वर्ण, हासिल किया पेरिस...

अंताल्या (हि.स.)। भारतीय तीरंदाज भजन कौर ने रविवार को अंताल्या में महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल...