Friday, May 3, 2024
Homeराष्ट्रीयनेपाल में पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला महाभारत कालीन भवन का...

नेपाल में पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला महाभारत कालीन भवन का अवशेष

अररिया (हि.स.)। जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोशी प्रदेश में पुरातत्व विभाग की खुदाई में महाभारतकालीन भवन के अवशेष मिले हैं जो दो हजार दो सौ वर्ष पुराना बताया जाता है।कोशी प्रदेश अंतर्गत झापा जिले के भद्रपुर नगरपालिका वार्ड संख्या तीन के पृथ्वीनगर स्थित महाभारतकालीन कीचकवध स्थल पर पांच भवन की संरचना होने की पुष्टि की गयी है।उक्त स्थान मे पुरातत्व विभाग के द्वारा की गई खुदाई के बाद इसकी पुष्टि हुई है ।

पुरातत्वविद उद्धव आचार्य ने इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए कहा कि उत्खनन स्थल के उत्तर पूर्व मे एक बहुमंजिल बड़ा भवन, इस भवन के दक्षिण मे एक और भवन, उसी भवन के उत्तर पश्चिम मे सेना का निवास के आकार का एक भवन के साथ इस भवन के कुछ पश्चिम दक्षिण मे एक अन्य बहुमंजिला भवन मिला है।वही इन सभी चार भवन के दक्षिण मे करीब दो सौ फीट की दूरी मे दो तल का एक और भवन सुरक्षाकर्मी के प्रमुख व सुरक्षाकर्मी के लिए बने मिले हैं।इस तरह कुल पांच भवन का संरचना मिला है।

पुरातत्वविद आचार्य के अनुसार इस स्थल के मूल भवन का उत्खनन का कार्य एक वर्ष मे पूरा होगा, क्योंकि जितनी गहराई तक खुदाई हो रही है तब तक उस स्थान का ऐतिहासिकता बुद्धकाल से भी आगे का मिल रहा है। उत्खनन हो रहे क्षेत्र मे पेड़ की कटाई , कीचक को मारने की मूर्ति स्थानान्तरण करने, कीचकवधस्थल के अंदर अन्य कार्य होने के कारण उत्खनन मे समय लगने की बात कही।

पुरातत्व विभाग के द्वारा इससे पूर्व कीचकवध में खुदाई का काम विक्रम संवत 2058 अर्थात 22 वर्ष पहले किया गया था।उस खुदाई कार्य का भी नेतृत्वकर्ता पुरातत्वविद उद्धव आचार्य ही थे। इससे पहले विक्रम संवत 2035 मे मेची बहुमुखी कैंपस के इतिहास के प्राध्यापक घनश्याम खनाल की अगुवाई मे उत्खनन कार्य हुआ था।महाभारत काल मे विराट राजा के सेनापति एवं साला कीचक ने द्रौपदी का सतीत्व लूटने का धृष्टता करने पर भीम के द्वारा इसी स्थान पर कीचक वध किया गया था।

टॉप न्यूज