Monday, May 20, 2024
Homeटॉप न्यूजअडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती, पुनर्विचार की मांग

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती, पुनर्विचार की मांग

नई दिल्ली (हि.स.)। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए कहा गया है कि आदेश में कई त्रुटियां हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की एसआईटी या सीबीआई से जांच की मांग को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सेबी की जांच को लेकर संदेह करने का कोई कारण नहीं बनता है। कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट नियामक संस्था सेबी के कामकाज में दखल नहीं दे सकता है। कोर्ट ने सेबी से बाकी दो मामलों की जांच तीन महीने में करने का निर्देश दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की जांच को वेरिफाई किए बिना उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार भारतीय निवेशकों के हितों की सुरक्षा के लिए कोर्ट की ओर से गठित कमेटी के सुझावों पर विचार करे। कोर्ट ने केंद्र और सेबी से कहा था कि वो हिंडनबर्ग रिपोर्ट में शॉर्ट सेलिंग के आरोपों की जांच कर यह पता लगाए कि किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ।

कोर्ट ने कहा था कि प्रेस की इंवेस्टिगेटिव खबरों या किसी संगठन की रिपोर्ट को सेबी के लिए भरोसेमंद साक्ष्य के रुप में नहीं माना जा सकता है। कोर्ट ने कहा था कि जनहित याचिका का उद्भव आम नागरिकों की समस्याओं के लिए किया गया था लेकिन गैर भरोसेमंद खबर को आधार नहीं बनाया जाना चाहिए।

संबंधित समाचार