Friday, May 17, 2024
Homeटॉप न्यूजश्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने बनाया नया रिकार्ड, 150 दिन से...

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने बनाया नया रिकार्ड, 150 दिन से निर्बाध सतत विद्युत उत्पादन

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट नंबर 4 ने 27 मार्च 2024 को 150 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया। यह यूनिट 28 अक्टूबर 2023 से निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन कर रही है।

व‍िभ‍िन्न मापदंडों में भी मिली उपलब्ध‍ि-660 मेगावाट की यूनिट ने आज जब 150 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया तब इसने व‍िभ‍िन्न मापदंडों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

यूनिट ने 89.25 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 82.20 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व 4.73 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्ध‍ि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है।

संबंधित समाचार