Saturday, May 4, 2024
Homeराष्ट्रीययोजनाओं का लाभ तो सबको देंगे, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे:...

योजनाओं का लाभ तो सबको देंगे, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे: सीएम योगी

कन्नौज (हि. स.)। सीएम योगी आदित्यनाथ आज कन्नौज पहुंचे। यहां उन्होंने कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर था, लेकिन सपा ने बाबा साहब का नाम मेडिकल कॉलेज से हटाने का काम किया। उन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर का भी विरोध किया। वे लोग परिवार के अलावा और किसी को बर्दाश्त नहीं करते।

सीएम आज यहां दिवंगत एमएलसी बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचे थे। वहां उन्होंने पूर्व एमएलसी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका काफिला बोर्डिंग ग्राउंड में पहुंचा, जहां उन्होंने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता ओम प्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने मातृशक्ति सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया। सीएम ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, आवास योजना के लाभार्थियों को चेक, चाभी और प्रशस्ति पत्र सौंपे।

कन्नौज को मिलेगा स्टेडियम

इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज जागरूक हो और जरूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचाया जाए। खिलाड़ियों के लिए हर जिले में स्टेडियम और गांवों में मिनी स्टेडियम देने का यूपी सरकार प्रयास कर रही है। जल्द ही कन्नौज को स्टेडियम मिलेगा। विकास का प्रस्ताव मिलने पर स्वीकृत दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि जिन प्रतिनिधियों के माध्यम से जो प्रस्ताव आएंगे, उन पर तत्काल स्वीकृति दी जाएगी। मैं ये भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा सरकार मेडिकल कॉलेज का नाम फिर से बाबा साहेब के नाम पर रखने का काम करेगी। कन्नौज के इत्र कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। योजनाओं का लाभ तो सबको देंगे, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं करेंगे। राष्ट्रवाद की मंशा के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। कन्नौज सांसद के कदम से कदम मिलाकर उनका सहयोग करें। इसके साथ ही योगी ने जनता से रामलला के दर्शन करने की अपील भी की।

टॉप न्यूज