Thursday, April 17, 2025

PM-KISAN की 20वीं किस्त आने से पहले जरूर निपटा लें ये काम

PM-KISAN की 20वीं किस्त आने से पहले जरूर निपटा लें ये काम। देश के लाखों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. सम्मान निधि की अब तक कुल 19 किस्ते किसानों के खाते में आ चुकी है ऐसे में अब किसानों को 20वीं किस्त का काफी बेसब्री से इंतजार हैं. सरकार की इस योजना के जरिए हर साल किसानों को 6000 रुपये की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है.ऐसे में अगर आपने 30 अप्रैल 2025 तक एक जरूरी काम नहीं किया, तो इस बार किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.तो जल्द से जल्द इस जरूरी काम को पूरा करें और योजना का लाभ पाना सुनिश्चित करें.

PM-KISAN की 20वीं किस्त आने से पहले जरूर निपटा लें ये काम

सम्मान निधि के लिए किसान पहचान पत्र जरुरी 

किसानों को अब तक 19 किस्तों का लाभ मिल चुका है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 20वीं किस्त जून के महीने में आ सकती है. सरकार के द्वारा साफ किया जा चुका है कि पीएम किसान योजना का लाभ उनको ही मिलेगा जिनके पास “किसान पहचान पत्र” होगा. ऐसे में किसानों को 20वीं किस्त पाने के लिए 30 अप्रैल से पहले “किसान पहचान पत्र” बनवाना पड़ेगा. अगर यह काम तय समय सीमा के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो अगली किस्त अटक सकती है, तो जानेंगे कहां से ये बनवा सकते हैं। PM-KISAN की 20वीं किस्त आने से पहले जरूर निपटा लें ये काम।

“किसान पहचान पत्र” कैसे बनवाए? 

अगर आपके पास किसान पहचान पत्र नहीं है तो इसको बनवाने के लिए नजदीकी CSC केंद्र या कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. पीएम किसान से जुड़े किसानों को खुद कृषि विभाग की ओर से किसानों के मोबाइल पर एक अहम मैसेज भेजा जा रहा है, इस मैसेज में साफ किया जा रहा है कि स्कीम की अगली किस्त का लाभ पाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों को 30 अप्रैल से पहले “किसान पहचान पत्र” यानी फार्मर आईडी कार्ड जरूर बनवा लें. यह पहचान पत्र किसानों की पहचान को सुनिश्चित करने आदि के लिए भी जरूरी है. यह कदम सरकार ने किसानों की पहचान को सुनिश्चित करने और स्कीम का पूरा बेनेफिट्स पहुंचाने के लिए किया गया है. इसलिए आप समय रहते किस्त पाने के लिए इसको बनवा लें.

कहां बनेगा पहचान पत्र

  • किसान गांव के कृषि विभाग या राजस्व विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करें.
  • विभाग की तरफ से गांव में आयोजित कैंप या निकटतम जन सुविधा केंद्र पर जाकर आप आसानी से रजिस्ट्री करवा सकते हैं.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही उन्हें किसान पहचान पत्र मिलेगा.

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu