Thursday, April 17, 2025

वित्त मंत्री अगले हफ्ते फिनटेक कंपनियों के प्रमुखों से करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियामकीय मानकों के सख्त अनुपालन के मुद्दे पर अगले हफ्ते वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीतारमण की फिनटेक कंपनियों के प्रमुखों के साथ होने वाली यह बैठक अग्रणी वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी पेटीएम के मुश्किलों में फंसने के बीच होगी। इस बैठक में आरबीआई, वित्त मंत्रालय और उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सख्त निर्देशों का सामना करना पड़ा है।

रिजर्व बैंक ने ‘अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) दिशा-निर्देशों समेत कई नियामकीय मानदंडों का पालन करने में विफल रहने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप सुविधा देने पर रोक लगा दिया है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu