Saturday, April 26, 2025

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद से कराया परिचय

नई दिल्ली (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही थोड़े समय तक चलने के बाद आज दिनभर के स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति दोनों सदनों में रखी गई। कल से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन से अपनी मंत्रिपरिषद से परिचय कराया। वहीं लोकसभा में आज अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को राहुल गांंधी के विपक्ष के नेता बनाए जाने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि वेतन एवं भत्ता अधिनियम 1997 के तहत उन्हें 9 जून से विपक्ष का नेता बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होता है। विपक्ष के नेता कई महत्वपूर्ण पदों पर होने वाली नियुक्तियों से जुड़ी समितियों के सदस्य होते हैं।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu