Thursday, April 10, 2025

हरे निशान पर खुलकर फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 59 अंक की गिरावट

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को हरे निशान पर खुलने के बावजूद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 59.06 अंक यानी 0.082 फीसदी लुढ़ककर 71,882.51 पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6.30 अंक यानी 0.029 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21,743.90 पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान शेयर बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है। इससे पहले 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 72,000 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी 38 अंक की तेजी के साथ 21,775 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में बढ़त और आठ में गिरावट देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1240 अंकों की उछाल के साथ 71,941 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 385 अंक की तेजी के साथ 21,737 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu