Friday, April 25, 2025

MPPSC ने घोषित किए राज्य सेवा परीक्षा-2019 के परिणाम, सफल अभ्यर्थियों को सीएम डॉ यादव ने दी बधाई, देखें सूची

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। प्रिया पाठक ने प्रदेश में टॉप किया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश व देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हृदय से बधाई।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश व देश के विकास में अपनी महती भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए, उनमें भी पूर्ण क्षमता है, वह अपने प्रयासों को और अधिक गति दें, आप भी निश्चय ही सफल होंगे।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu