Friday, April 25, 2025

मैसेजिंग एप टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव पेरिस में गिरफ्तार

पेरिस (हि.स.)। मैसेजिंग एप टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव पेरिस में गिरफ्तार ऐप टेलीग्राम के चीफ एग्जीक्यूटिव पावेल दुरोव को शनिवार शाम पेरिस के ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर फ्रांस की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पावेल दुरोव अपने प्राइवेट जेट से पेरिस के ले बॉर्गेत एयरपोर्ट पहुंचे थे। 39 वर्षीय दुरोव को मैसेजिंग एप से संबंधित अपराधों के लिए वॉरंट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दुबई स्थित टेलीग्राम की स्थापना रूस में जन्मे पावेल दुरोव ने की थी। अपने वीके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिसे उन्होंने बेच दिया है, उस पर विपक्षी समुदायों की आवाज को दबाने की सरकार की मांग को मानने से इनकार करने के बाद उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था। यूजर्स डेटा सौंपने से इनकार करने पर रूस ने 2018 में इस ऐप पर प्रतिबंध भी लगा दिया था, लेकिन फिर 2021 में इसे हटा दिया गया।

रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत देशों में प्रभाव रखने वाला टेलीग्राम, सबसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है। इसका टारगेट अगले साल एक अरब यूजर्स तक पहुंचना है। टेलीग्राम उन कुछ प्लेटफॉर्म में से एक है, जहां रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी सामग्री प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu