Saturday, April 26, 2025

पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर से की बातचीत और उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने तथा चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत पर बधाई दी।

दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया तथा भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मज़बूत बनाने और आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को पुन: दोहराया। दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने की दिशा में कार्य करने पर सहमति व्यक्त की।

ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए दोनों पक्षों ने जनता के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को शीघ्र भारत आने का आमंत्रण दिया।

दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu