Saturday, April 26, 2025

विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज एक सड़क दुर्घटना में हुए घायल

रांची (हि. स.)। झारखंड के उभरते हुये विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। शनिवार को जेएससीए स्टेडियम से प्रैक्टिक कर वापस घर लौटने के दौरान उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में रॉबिन मिंज घायल हो गये। मिंज की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने रविवार को उनके घायल होने की पुष्टि की है।

रॉबिन के पिता ने बताया है कि रॉबिन को हल्की चोट आई है, चिंता की बात नहीं है। फिलहाल रॉबिन डॉक्टरों की निगरानी में पल्स अस्पताल में इलाजरत है। रॉबिन के घुटने में चोट लगने की बात सामने आ रही है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu