BCCI ने की IPL-2021 की घोषणा, 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमीयर लीग के सीजन 2021 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी। आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को मुम्बई और बैंगलोर के बीच चेन्नई खेला जायेगा।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि आईपीएल का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके अलावा आईपीएल का आयोजन भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता किया जाएगा। जिसके चलते इस बार भी आईपीएल में टीमों के घरेलू मैदान और विरोधी टीम के घर में जाकर मैच खेलने वाला नियम लागू नहीं हो सकेगा। 

लीग मैच के बाद प्ले ऑफ के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस तरह लीग के 56 मैच चेन्नई, मुम्बई, कोलकाता और बैंगलोर में खेले जाएंगे। इन सभी जगहों पर 10- 10 लीग मैच होंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच होंगे।