केंद्र सरकार ने कहा पूरे दिन खुली रहें राशन दुकानें ताकि पीएम-जीकेएवाई के तहत गरीबों को मिल सके खाद्यान्न

देश के कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लॉक-डाउन चल रहा है, जिसकी वजह से उचित मूल्य की दुकानों के कामकाज के घंटों में कमी आ सकती है, इसको मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा एक एडवाइज़री जारी की है।

इसके अनुसार सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को महीने के सभी दिन उचित मूल्य की दुकानें खुली रखने और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे दिन खाद्यान्न का वितरण करने को कहा गया है।

साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को उचित मूल्य की दुकानों के लिए नियमित बाजार के खुलने के प्रतिबंधित घंटों से अलग छूट देने को कहा है।