आम आदमी को मिली थोड़ी राहत, पेट्रोल और डीज़ल के दाम हुए कम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों जारी गिरावट के चलते देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने भी बुधवार को पेट्रोल की कीमत 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।

तेल वितरण कंपनियों द्वारा दाम में कमी किये जाने के बाद बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 81.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

ज्ञात रहे कि पिछले 24 दिन से लगातार पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10 प्रतिशत तक कम हो चुका है। इसके चलते कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 64 डॉलर पर आ गई है।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। पेट्रोल-डीजल का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।

वहीं बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर दाम पता कर सकते हैं।