देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये 16 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,577 हजार नये मामले सामने आये हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राहत की बात है कि इस दौरान 12,179 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए हैं, जबकि कुल 1,56,825 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं 1,07,50,680 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल देश में 1,55,986 एक्टिव मामले हैं। देश में सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है, जहां पिछले चौबीस घंटे में 8,702 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 51,993 हो गई है।