निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगाई रोक

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये चुनाव आयोग ने 2 मई के दिन और उसके बाद आने वाले दिनों में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जीत का जश्न मनाने के लिये भीड़ के जुटने और विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडू के चुनाव नतीजें 2 मई को घोषित होंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे भी इसी दिन आयेंगे। जिसे देखते हुये चुनाव आयोग ने चुनाव परिणामें के बाद जीत का जश्न मनाने भीड़ जुटने और जीत के जश्न पर रोक लगा दी है।