चुनाव के समय पैरा मिलिट्री फोर्सेज पर चुनाव आयोग का होता है कंट्रोल: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीते तीन चरणों के हुए चुनाव में भाजपा कम से कम 63-68 सीटें जीतेगी। दीदी बार-बार आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर सीएपीएफ चुनाव को डिस्टर्ब कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दीदी को मैं एक कॉमनसेंस की बात बताना चाहता हूं कि सीएपीएफ जब चुनाव के काम में लगते हैं तो वो गृह मंत्रालय का उन पर कंट्रोल नहीं होता है। पैरा मिलिट्री फोर्सेज पर चुनाव के समय कंट्रोल चुनाव आयोग का होता है। इतनी सीधी-सीधी बात भी अगर दीदी को मालूम नहीं है तो मैं मानता हूं कि उनकी बौखलाहट बहुत बड़ी हो गई है।

अमित शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए। जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है।

गृहमंत्री ने कहा कि दीदी बंगाल के जनता आपके खिलाफ है क्योंकि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतया चरमरा गई है। बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है, क्योंकि यहां पर घुसपैठ बिना रोकटोक के हो रही है। बंगाल की जनता आपके खिलाफ इसलिए है कि जो लाखों-करोड़ों शरणार्थी आए हैं, उनको नागरिकता देने का कानून सीएए मोदी जी लेकर आए और आप सीएए का विरोध कर रही हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं। बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो गया है।