गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पहुंच कर पीएम मोदी ने टेका मत्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह गुरुद्वारा श्री शीशगंज साहिब पहुंचे और वहां पर मत्था टेका। गुरुद्वारा पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रार्थना की और कुछ देर वहीं बिताया। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में प्रार्थना की गई। हम श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, आदर्शों और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव के विशेष अवसर पर उनको नमन करता हूं। उनके साहस और दलितों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए उन्हें विश्व स्तर पर सम्मानित किया जाता है। उसने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने से इनकार कर दिया। उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है।