पहले से ज्यादा संक्रामक हो सकता है कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन: डॉ गुलेरिया

देश कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढऩे लगा है। इस बीच दिल्ली एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताते हुए कहा है कि भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

मीडिया रिर्पोट के अनुसार डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी बनने की बात एक मिथक है, क्योंकि इसके लिए देश की 80 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए एंटीबॉडी डेवलेप होनी चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार डॉ. गुलेरिया ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, उसे देखने के बाद हम कह सकते हैं कि ये पहले से ज्यादा खतरनाक वायरस है।

उन्होंने कहा कोरोना का नया स्ट्रेन संक्रमण से उबर चुके मरीजों पर भी दोबारा हमला कर सकता है. जिनमें चाहे पहले से एंटीबॉडी क्यों न पैदा हो गई हो।