इसरो की व्यवसायिक इकाई एनएसआईएल अगले पांच साल में करेगी 10,000 करोड का निवेश

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की व्यावसायिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड अगले पांच साल में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस दौरान उसे करीब 300 अतिरिक्त लोगों की भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश्क जी नारायणन ने बंगलुरू में शुक्रवार को आयोजित प्रेक कांफ्रेंस में बताया कि एनएसआईएल इक्विटी और कर्ज के जरिये सालाना 2,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने 28 फरवरी को अपने पहली वाणिज्यिक मिशन की शुरूआत की है। इसके तहत ब्राजील का उपग्रह अमेजोनिया-1 को श्रीहरिकोटा से कक्षा में स्थापित किया गया।