बंगाल हिंसा पर भड़कीं कंगना रनौत, की राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हो रही हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले किये जा रहे हैं और भाजपा के कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है। बंगाल में हो रही हिंसा में अब तक कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है।

बंगाल में हो रही हिंसा पर अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क गई हैं और उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि भाजपा को असम और पांडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई। टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता, बस बहुत हो गया।