देश में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमण के नये मामले, 24 घंटें में आया उछाल

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नये मामले बढऩे लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 13,993 हजार नए मामले सामने आये हैं।

हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण 101 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 10,307 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। देश में फिलहाल कोरोना से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 97.30 प्रतिशत और एक्टिव केस 1.27 प्रतिशत हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1.09 करोड़ हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण से 1,06,78,048 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,43,127 हो गई है।

वहीं कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। 19 फरवरी तक देश भर में 1,07,15,204 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।