अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर गवर्नमेंट आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, वांकल में चर्चा का आयोजन

हर वर्ष 21 फरवरी को मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को हर वर्ष गवर्नमेंट आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, वांकल में भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम मंच का संचालन करते डॉ नितेश चौधरी ने प्रिंसिपल डॉ जेटी चौधरी, डॉ प्रद्युम्न सिंह महिडा, डॉ निमेश डामोर और डॉ भरत को मंच पर आमंत्रित करते हुए पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया।

अतिथि वक्ता डॉ जेटी चौधरी ने मातृभाषा की उपयोगिता पर जागरूकता पर चर्चा की। इसके साथ ही डॉ प्रद्युम्न सिंह महिडा ने मातृभाषा दिवस क्यों मानना चाहिए और इसकी आवश्यकताओं पर गंभीरता से चर्चा की। संस्कृति सचिव डॉ निमेश डामोर ने जो मातृभाषा के गौरव पर तो बातचीत की और जो भाषाएँ लगातार खत्म हो रही हैं उनपर चिंता भी व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में डॉ भरत ने मातृभाषा के ऐतिहासिक पक्ष पर बात करते हुए क्या-क्या आवश्यकता हैं इस पर गंभीर चर्चा की। साथ ही क्यों मातृभाषा की उपयोगिता कैसे समाज के लिए बेहतर है, इस बात पर बल दिया। इसके साथ ही तमाम विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा- चौधरी, गामित और वासवा में विभिन्न गीत प्रस्तुत किये और वार्ताएं की।