केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की टीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैलिडिटी पीरियड बढ़ाने की घोषणा

टीचिंग फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट का वैलिडिटी पीरियड 7 साल से बढ़ाकर लाइफ टाइम करने की घोषणा की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से 7 वर्ष से बढ़ाकर जीवन काल तक कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारें एवं संघ राज्य क्षेत्र उन उम्मीदवारों को पुन: मान्य अथवा नए प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें, जिनकी 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। शिक्षण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है।