Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी ने इंजीनियरों को दिया उच्च वेतनमान का तोहफा, 10 से...

बिजली कंपनी ने इंजीनियरों को दिया उच्च वेतनमान का तोहफा, 10 से 15 हजार रुपए बढ़ेगा वेतन

बिजली कंपनी ने अपने इंजीनियरों को उच्च पद के वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 48 इंजीनियरों को चौथा उच्च वेतनमान प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।

प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के अनुमोदन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। नए वेतनमान से प्रत्येक इंजीनियर को 10 से 15 हजार रुपए की वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ होगा। कनिष्ठ यंत्री, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री के रूप में मूल पद पर पदस्थ इन कार्मिकों का अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर का वेतनमान मंजूर किया गया है।

संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि उक्त सभी कार्मिक करंट चार्ज पर उच्च पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। चतुर्थ वेतनमान के लाभान्वित कार्मिकों में इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, खरगोन अधीक्षण यंत्री एसएस वर्मा, अधीक्षण यंत्री मुख्यालय सुनील पटेल, नरेंद्र दुबे, टीपी द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री रतलाम बीडी फ्रैंकलिन, संदीप कालरा, राकेश सिन्हा, विजय कुमार शर्मा, महेश भास्कर जोग, राजेश कुमार जोहर, आशीष सराफ, नितिन क्षीरसागर, एसएस रघुवंशी, राजेश दुबे, सुनील जौन, अनुराग मिश्रा, अभय कुमार जैन, शक्ति सहाय गौड़, नरेंद्र कुमार शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, दीपक कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम बिहारी शर्मा, अनूप कुमार जोशी, राकेश कुमार उपाध्याय, अरूण कुमार श्रीवस्तव प्रद्युम्न कुमार शर्मा, ओम प्रकाश पिपरीवाल आदि शामिल हैं।

संजय मालवीय ने बताया की इसी तरह गणपति महाजन, एमयूए खान, हेमंद्र बंसल, एसके शाह, पारस कुमार जैन, पांडुरंग दुसाने, जयदीप दास, रामविलास राम, चंद्रकुमार जैन, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार मिश्रा, शिव कुमार यादव, राजेंद्र कुमार जोशी, नरेंद्र कुमार आचार्य, महेंद्र कुमार जैन, नितीन कुमार हिंगे, लवकेश कुमार मल्होत्रा, राजेश सक्सैना, आरडी फुलेरिया, गोकुल प्रसाद परसाई आदि शामिल हैं।

इन सभी कार्मिकों को नए वेतनमान का लाभ जुलाई 2023 से मिलेगा। पुरानी राशि का कार्मिकों को एरियर देय रहेगा, जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें भी एरियर का भुगतान मासिक पेंशन के साथ मिलेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर